Photo Credit: Canva
सही समय पर सतर्कता और उपाय अपनाकर आप फसल को नुकसान से बचा सकते हैं और उत्पादन बढ़ा सकते हैं.
गंधी बग लगभग 15 मिमी लंबा, भूरे रंग का कीट है. इसकी सबसे बड़ी पहचान इसकी दुर्गंध है.
गंधी बग का हमला फसल के उत्पादन को 30-50% तक घटा सकता है. प्रभावित बालियों में दाने सफेद और हल्के हो जाते हैं.
यह कीट झुंड बनाकर खेतों में फैलता है और झाड़ियों में छिपकर पनपता है. सुबह-शाम के समय यह सक्रिय होता है.
खेत में कीट की संख्या कम करने के लिए नियमित निराई-गुड़ाई और खरपतवार हटाना जरूरी है.
कीटनाशक छिड़काव करते समय सावधानी रखें. खेत के चारों कोनों में समान मात्रा में दवा छिड़कें.
इस मौसम में हर्दिया और ब्लास्ट जैसे रोग आम हैं. कल्ले बनने पर कॉपर हाइड्रॉक्साइड 77% WP का छिड़काव करना आवश्यक है.
किसानों को रोजाना खेतों का निरीक्षण करना चाहिए. यदि कहीं कीट दिखाई दें, तो तुरंत नजदीकी कृषि केंद्र से सलाह लें.
कई स्थानों पर फसल बीमा योजना के तहत तकनीकी सहायता भी उपलब्ध है. इससे किसान की फसल सुरक्षित रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.