देर से कटाई, मौसम की मार या खेत खाली न होने की वजह से कई किसान जनवरी में गेहूं बोते हैं. 

Photo Credit: Canva

ऐसे में ICAR द्वारा विकसित कुछ खास किस्में देर से बुवाई में भी शानदार रिजल्ट देती हैं.

PBW 550: गन्ने की कटाई के बाद बुवाई के लिए बेहतर, 22-25 क्विंटल/हेक्टेयर उपज.

DBW 234: कम पानी में भी बढ़िया, 126-134 दिनों में 35-45 क्विंटल/हेक्टेयर.

HD 3086: पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी के लिए, 140-145 दिनों में 80 क्विंटल/हेक्टेयर.

DBW 316: बिहार, पूर्वी यूपी, झारखंड में देर बुवाई के लिए, 68 क्विंटल/हेक्टेयर.

DBW 316 (पोषक तत्व): प्रोटीन और जिंक अधिक, बाजार में बेहतर दाम.

HI 1634: एमपी, राजस्थान, गुजरात में उपयुक्त, 50 क्विंटल/हेक्टेयर औसत उपज.

जनवरी में गेहूं की बुवाई करते समय देर से पकने वाली और रोग सहनशील किस्में चुनने से फसल सुरक्षित रहती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुओं के लिए डिवर्मिंग क्यों है जरूरी?