बरसात में ट्रैक्टर चलाना आसान नहीं होता. पानी, कीचड़ और नमी से जंग लगने और खराबी का खतरा बढ़ जाता है. 

Photo Credit: Canva

सही रखरखाव और सावधानी से आप अपने ट्रैक्टर को सुरक्षित और मजबूत रख सकते हैं.

ट्रैक्टर को हमेशा शेड या गैरेज में रखें. यदि शेड नहीं है तो वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें. 

इंजन ऑयल, गियर ऑयल, ब्रेक ऑयल और फिल्टर की जांच करें. जरूरत पड़ने पर बदलें. पुराने ट्रैक्टर पर एंटी-रस्ट कोटिंग लगवाएं.

ट्रैक्टर चलाने के बाद कीचड़ और मिट्टी को धोकर सुखाएं. जंग लगने से रोकने के लिए सभी पुर्जों पर जल-प्रतिरोधी ग्रीस लगाएं.

अगर इंजन ऑयल दूधिया या भूरा दिखे, तो पानी मिला है. इसे तुरंत बदलवाएं ताकि इंजन सुरक्षित रहे.

फिसलने वाली सतहों पर काम करने के लिए टायरों में सही प्रेशर बनाए रखें. ब्रेक और क्लच की जांच नियमित करें.

बैटरी और वायरिंग को पानी से बचाएं. ढीले कनेक्शन को कसें. बैटरी टर्मिनलों पर हल्का ग्रीस लगाएं.

डीजल टैंक का ढक्कन पूरी तरह बंद रखें. गीली मिट्टी और नमी से एयर फिल्टर गंदा होता है, इसे समय-समय पर साफ करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर गमले में उगाएं ताजा शरीफा, जानें कैसे