Photo Credit: Canva
थोड़ी सी लापरवाही मशीन को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर ट्रैक्टर बिना परेशानी के स्टार्ट कर सकते हैं.
ट्रैक्टर को गैराज या शेड में पार्क करें. बंद जगह में रखने से इंजन, डीजल और बैटरी पर ठंड का असर कम पड़ता है.
इंजन ब्लॉक हीटर ठंड में ट्रैक्टर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह इंजन को पहले से गर्म कर देता है.
सर्दियों में बैटरी की ताकत कम हो जाती है. लंबे समय तक ट्रैक्टर खड़ा हो तो बैटरी निकालकर किसी गर्म जगह पर रखें.
ठंड में गाढ़ा ऑयल इंजन पर जोर डालता है. इसलिए हल्का और कंपनी द्वारा सुझाया गया इंजन ऑयल इस्तेमाल करें.
बहुत ठंड में डीजल गाढ़ा हो जाता है. सर्दियों में विंटर-ग्रेड डीजल या एंटी-जेल एडिटिव का उपयोग करें.
अगर ज्यादा ठंड नहीं है, तो ट्रैक्टर को सुबह सूरज की दिशा में खड़ा करें. धूप से इंजन हल्का गर्म होता है.
ठंड में बार-बार सेल्फ मारने से बैटरी और स्टार्टर मोटर खराब हो सकती है. पहले इंजन को गर्म होने दें, फिर स्टार्ट करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.