भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्याज उत्पादक है, यहां साल भर दो फसल चक्र में प्याज उगती है.

PC: Canva

भारतीय प्याज के तीखेपन और गुणवत्ताजन्य कारणों से एशिया और यूरोप में भारी मांग है.

भारत में हर साल करीब 26.7 मिलिटन टन प्याज का उत्पादन होता है.

बांग्लादेश भारत से 4.79 लाख टन प्याज आयात करता है, जिसका मूल्य 204.45 मिलियन डॉलर है और यह भारत के कुल निर्यात का 45 फीसदी है.

मलेशिया भारत से 1.70 लाख टन प्याज आयात करता है, जिसकी कीमत 66.78 मिलियन डॉलर है और कुल निर्यात का 14.7 फीसदी हिस्सा है.

यूएई भारत से 1.33 लाख टन प्याज आयात करता है, जिसका मूल्य 51.67 मिलियन डॉलर है और कुल निर्यात का 11.38 फीसदी है.

श्रीलंका 1.42 लाख टन प्याज आयात करता है, जिसका मूल्य 51.48 मिलियन डॉलर है और कुल निर्यात का 11.34 फीसदी है.

नेपाल भारत से 40,518 टन प्याज आयात करता है, जिसकी कीमत 11.13 मिलियन डॉलर है और कुल निर्यात का 2.45 फीसदी हिस्सा है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दुब्लैक टी पीने के गजब फायदे