बेलाडोना का फूल भले ही छोटे ब्लैक बेरी जैसे फल देता है, लेकिन इसका जहर दिल की धड़कन धीमी कर सकता है.

PC: Canva

ओलिएंडर का हर हिस्सा जहरीला होता है. इसका जहर दिमाग और दिल पर असर डालता है, जिससे जान का खतरा हो सकता है.

कैस्टर प्लांट के बीजों में मौजूद रीसिन दुनिया के सबसे जहरीले तत्वों में से एक है. इसे छूना या निगलना जानलेवा हो सकता है.

मैनकीनील प्लांट को ‘डेड एप्पल’ कहा जाता है. इसकी छांव में खड़ा होना या पत्तियों को छूना भी नुकसान पहुंचता है. 

रिकिनस कोमूनिस के बीज से अरंडी का तेल निकलता है, लेकिन कच्चे रूप में यह शरीर में घातक प्रभाव पैदा कर सकता है.

फॉक्सग्लोव से दिल की दवा बनाई जाती है, लेकिन इसकी अधिक मात्रा दिल की धड़कन रोक सकती है. 

नीले और गुलाबी रंग में खिलने वाले हाइड्रेंजिया के फूलों में साइनाइड नामक जहर पाया जाता है.

पीले रंग के डैफोडिल फूल की प्याज जैसी जड़ें जहरीली होती हैं. गलती से खाने पर गंभीर जहर का असर हो सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये है दुनिया की सबसे बेहतरीन बकरी नस्ल, जानें खासियत