ट्रैक्टर केवल खेत का साथी नहीं, बल्कि किसान की कमाई का अहम जरिया है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन अगर सही देखभाल न की जाए तो डीजल और समय दोनों बर्बाद हो सकते हैं. 

हर 250 घंटे पर इंजन ऑयल, एयर और डीजल फिल्टर बदलें. इससे इंजन स्मूथ चलता है और डीजल की खपत कम होती है.

कम या ज्यादा हवा इंजन पर दबाव डालती है. हमेशा निर्माता द्वारा बताए गए प्रेशर पर टायर भरें.

भारी काम जैसे जुताई में कम RPM और ज्यादा टॉर्क देने वाले गियर का इस्तेमाल करें. इससे डीजल बचता है.

खेत में थोड़ी देर रुकते समय इंजन चालू छोड़ना डीजल बर्बाद करता है. 5-10 मिनट से ज्यादा इंतजार हो तो इंजन बंद करें.

ट्रैक्टर क्षमता से ज्यादा भारी औजार जोड़ना डीजल खपत बढ़ाता है. हल, कल्टीवेटर आदि ट्रैक्टर हॉर्सपावर के अनुसार चुनें.

अलग-अलग मौसम में सही ग्रेड का इंजन ऑयल इस्तेमाल करें. यह ईंधन की बचत और इंजन की उम्र बढ़ाने में मदद करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दिवाली में बढ़ा नकली मिठाईयों का कारोबार, ऐसे करें पहचान!