ट्रैक्टर आपकी मेहनत का साथी है. लेकिन जब यह तेल टपकने लगे, तो आपका समय और पैसा दोनों गंवाए जा सकते हैं. 

Photo Credit: Canva

सही जानकारी और छोटे-छोटे कदमों से आप इसे लंबे समय तक सही रख सकते हैं.

ट्रैक्टर के शाफ्ट लंबे समय तक इस्तेमाल से घिस जाते हैं. इस समय सील रिंग बदलना सबसे आसान और असरदार उपाय है.

तेल टैंक स्विच या गैसोलीन वाल्व में लगी बॉल घिसने या जंग लगने से रिसाव होता है. वाल्व खोलकर साफ करें.

तेल और ईंधन पाइप के जोड़ ढीले होने या घिसने से रिसाव होता है. हाई प्रेशर पाइप को वेल्ड करवाएं या नया लगाएं.

इंजन और गियर बॉक्स के तेल प्लग घिस जाने या स्क्रू थ्रेड खराब होने पर रिसाव होता है. 

दो सपाट सतहों के बीच गैस्केट खराब होने से तेल रिसता है. सतह को चिकना करें और नई गैस्केट लगाएं. 

छोटे रिसाव को नजरअंदाज न करें. समय-समय पर सील, गैस्केट और जॉइंट की जांच जरूरी है.

असेंबली के दौरान सतह और जॉइंट की साफ-सफाई जरूरी है. बोल्ट और फिटिंग सही से कसने पर रिसाव नहीं होगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 घरेलू नुस्खे बदल देंगे पशु के दूध की मोटाई और आय