Photo Credit: Canva
अगर “क्लिक” की आवाज आए पर इंजन न चले, तो बैटरी कमजोर हो सकती है. टर्मिनल साफ करें और वोल्टेज जांचें.
डीजल न आने पर ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं होगा. देखें कि फ्यूल वॉल्व खुला है या नहीं, टैंक में डीजल है और पाइप लीक तो नहीं कर रहा.
पुराना या गंदा डीजल इंजन को जाम कर देता है. हमेशा साफ और नया ईंधन इस्तेमाल करें ताकि स्टार्टिंग में दिक्कत न आए.
अगर ट्रैक्टर पहले से भारी चल रहा था, तो फिल्टर जाम हो सकता है. इन्हें नियमित साफ या रिप्लेस करें.
पुराना या गलत ग्रेड का इंजन ऑयल भी स्टार्टिंग में रुकावट बनता है. मैनुअल में बताए गए ऑयल का ही प्रयोग करें.
अगर बिजली की सप्लाई नहीं हो रही, तो संभव है फ्यूज उड़ा हो. फ्यूज बॉक्स खोलकर जांचें और खराब फ्यूज को बदलें.
सर्दी में इंजन को वॉर्मअप करें. ग्लो प्लग या हीटर का प्रयोग करें और कुछ मिनट इंतजार करें, फिर स्टार्ट करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.