जिस घर में नशे या शराब का सेवन होता है, वहां तुलसी का पौधा नहीं लगाएं. ऐसी जगहों पर लक्ष्मी का वास नहीं होता.

PC: Canva

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा छत पर रखने से नकारात्मकता बढ़ती है.

जहां मांस, मछली या अंडों का सेवन होता है, वहां तुलसी लगाना अपवित्र होता है. ऐसे स्थानों पर देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता.

तुलसी के लिए दक्षिण दिशा को अशुभ माना गया है. इसे हमेशा ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में लगाना चाहिए.

तुलसी का पौधा गंदगी के बीच नहीं लगाना चाहिए. इसके आसपास साफ-सफाई न होने पर देवी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

पौधे के पास गंदगी रखने से पौधा अशुद्ध होता है. तुलसी पूजनीय होती है, इसलिए आसपास का वातावरण पवित्र बनाए रखें. 

तुलसी के पत्ते रोज न तोड़ें और कभी भी बिना स्नान के इसे न छुएं. इससे पुण्य की जगह पाप लग सकता है.

रात के समय तुलसी को छूना, पत्ते तोड़ना या पूजा करना वर्जित माना जाता है. ऐसा करने से देवी नाराज हो सकती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या घर पर लगा सकते हैं तेज पत्ता का पौधा? जानें