Photo Credit: Canva
लेकिन जैसे ही सर्दी का मौसम आता है, कई घरों में तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है.
अगर आपकी तुलसी भी ठंड में सूख रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं, बस सही देखभाल जरूरी है.
सर्दियों में तुलसी के सूखने का सबसे बड़ा कारण धूप का न मिलना है. पर्याप्त धूप न मिलने से पौधे का पोषण बिगड़ जाता है.
तुलसी को रोज कम से कम 3 से 4 घंटे धूप मिलनी चाहिए. खासकर सुबह की हल्की धूप पौधे के लिए अमृत होती है.
अगर तुलसी ऐसी जगह रखी है जहां ठंड में धूप नहीं पहुंचती, तो उसे तुरंत किसी खुली जगह पर शिफ्ट करें.
घर की बालकनी, छत या आंगन जहां सबसे ज्यादा धूप आती हो, वहां तुलसी रखना सबसे बेहतर होता है.
सर्दियों में तुलसी को ज्यादा पानी नुकसान पहुंचा सकता है. मिट्टी को हल्का नम रखने के लिए पानी का स्प्रे करें.
गमले में पानी जमा होने से जड़ें सड़ जाती हैं. स्प्रे से नमी बनी रहती है और यह खतरा कम हो जाता है.
अलाव या लकड़ी जलने के बाद बची राख को बारीक करके एक चम्मच मिट्टी में मिलाएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.