अब सर्दी में भी हरी भरी रहेगी तुलसी, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Photo Credit: Canva

सर्दी के मौसम आते ही किचन गार्डनिंग करने वालों की चिंता बढ़ जाती है, क्योंकि इस मौसम में पौधों में बहुत तेजी से बीमारी फैलती है.

खासकर सर्दी का मौसम तुलीस के लिए बहुत ही खतरनाक होता है. ठंड और पाले की चपेट में आकर तुलसी का पौधा अकसर सूख जाता है.

 ऐसे में लोग तुलसी के नए-नए पौधे लगाते हैं, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिलती. नए पौधे भी सर्दी के मौसम में सूख जाते हैं.

लेकिन अब किचन गार्डनिंग के शौकीन लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

दरअसल, खाद, पानी और पोषण की कमी  से तुलसी सूखने लगती है.

 ऐसे में कुछ आसान उपाय अपनाकर सूखी डालियों में दोबारा पत्तियां लाई जा सकती हैं.

सबसे पहले तुलसी में निकली मंजरी (फूल वाली डंडी) को काट दें, क्योंकि इसे न हटाने से पौधे की बढ़त रुक जाती है.

इसके अलावा तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए महीने में एक-दो बार छाछ में थोड़ा पानी मिलाकर मिट्टी में डालें.

छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड मिट्टी की गुणवत्ता सुधारता है और पौधे की ग्रोथ तेज करता है.

इसके अलावा, सर्दियों में तुलसी के सूखने पर सुहागा यानी बोरेक्स का हल्का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गोभी में कीड़े? 1 आसान ट्रिक से करें पूरी तरह साफ!