मोबाइल पर भगवान की तस्वीर लगाना वास्तु दोष लाता है. गंदे हाथों से फोन के इस्तेमाल से भगवान का अपमान होता है.

Photo Credit: Canva

मंदिर, मस्जिद या चर्च की तस्वीरें मोबाइल वॉलपेपर पर न लगाएं. इससे जीवन में कलह व रुकावटें आने लगती हैं.

गुस्सा, दुख या निराशा से जुड़ी तस्वीरें मनोबल को कमजोर करती हैं और नकारात्मक विचारों को बढ़ावा देती हैं.

काला, नीला या भूरा वॉलपेपर शनि और राहु का प्रभाव बढ़ाते हैं. इससे मानसिक तनाव और असफलता की स्थिति बनती है.

सूर्योदय, हरी प्रकृति, झरना या फूलों की तस्वीरें सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं और मन को शांति देती हैं.

पॉजिटिव थॉट्स या मोटिवेशनल कोट्स वाले वॉलपेपर आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और करियर में उन्नति लाते हैं.

सही वॉलपेपर मोबाइल को पॉजिटिव एनर्जी का माध्यम बना देता है, जिससे रिश्ते, सेहत और सफलता में सुधार होता है.

गलत वॉलपेपर तुरंत हटाएं और शुभ, शांतिपूर्ण तस्वीरें लगाएं. इससे सकारात्मक बदलाव महसूस होंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: आयरन का खजाना हैं ये 6 शाकाहारी फूड्स!