वास्तु के अनुसार, तुलसी घर में मां लक्ष्मी का वास लाती है और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में मदद करती है.

Photo Credit: Canva

हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है, इसलिए इसे पूजा और सम्मान के साथ लगाना चाहिए.

तुलसी लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

तुलसी का पौधा उत्तर, उत्तर-पूर्व, पूर्व या मध्य दिशा में लगाना चाहिए. इससे सकारात्मकता और खुशहाली आती है.

घर की दक्षिण दिशा में तुलसी लगाना अशुभ माना जाता है, इससे लाभ की बजाय नुकसान होने का डर रहता है.

तुलसी को घर के सामने वाले हिस्से या आंगन में लगाना उत्तम है, जिससे वास्तु दोष दूर होते हैं और घर में शांति बनी रहती है.

तुलसी को ऐसी जगह लगाएं जहां पर्याप्त धूप आती हो, जैसे आंगन या बालकनी. इससे पौधा मजबूत और स्वस्थ रहता है.

पौधा लगाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना फायदेमंद है, ताकि सही दिशा और स्थान सुनिश्चित किया जा सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बकरियों के लिए सुपरफूड से कम नहीं ये मिक्सचर!