Photo Credit: Canva
सही स्थान और शुभ चित्र चुनकर साल भर लाभ और तरक्की सुनिश्चित की जा सकती है.
ईशान कोण देवताओं का स्थान माना जाता है. यहां कैलेंडर टांगने से साल भर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
उत्तर दिशा कुबेर देव की होती है. कैलेंडर का मुंह उत्तर या पूर्व की ओर रखने से धन की बरकत बढ़ती है.
पूर्व दिशा सूर्य की है. यहां कैलेंडर टांगने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है, मान-सम्मान बढ़ता है और करियर में तरक्की मिलती है.
दक्षिण, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में कैलेंडर टांगने से कलह, बीमारी और धन हानि का खतरा बढ़ता है.
कैलेंडर में गणेश जी, लक्ष्मी जी, सूर्य देव या सकारात्मक दृश्य वाली फोटो होनी चाहिए.
कैलेंडर को दीवार पर सीधा टांगें, तिरछा न हो. नीचे दीपक या फूल रखने से शुभता और बढ़ती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.