पौधों को सही समय पर पानी देना सिर्फ उनकी सेहत ही नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा और समृद्धि से भी जुड़ा माना जाता है.

Photo Credit: Canva

घर में पौधों को सही दिशा में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.

वास्तु के अनुसार पौधों में सुबह या दिन के समय पानी डालना सबसे शुभ और लाभकारी माना जाता है.

रात में पौधों को पानी देने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे घर की सुख-शांति प्रभावित हो सकती है.

माना जाता है कि रात में पौधे भी आराम करते हैं. इस दौरान पानी देने से उनकी वृद्धि प्रक्रिया बाधित होती है.

रात में पानी डालने से नमी बढ़ती है, जिससे मच्छर और कीट पनप सकते हैं और घर के वातावरण पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.

दिन में पानी देने से पौधे अधिक ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे घर का वातावरण शुद्ध और ऊर्जावान बना रहता है.

धार्मिक ग्रंथों में पौधों को जीवित माना गया है, इसलिए उनकी देखभाल इंसान की तरह ही संवेदनशीलता से करनी चाहिए.

पौधों की सही देखभाल के लिए वास्तु मान्यताओं के साथ-साथ बागवानी विशेषज्ञ की सलाह लेना भी लाभकारी होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सावधान! भूलकर भी एक साथ न रखें आलू-प्याज, नहीं तो…