गार्डन में करें ये छोटा सा काम, गुड़हल से लद जाएगा पौधा

Photo Credit: Canva

अगर आपके घर या बगिया में गुड़हल का पौधा हरा-भरा है लेकिन फूल नहीं दे रहा, तो चिंता की कोई बात नहीं है.

 थोड़ी सी देखभाल और कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप रोज लाल-लाल खूबसूरत फूल पा सकते हैं.

गुड़हल के पौधे में फूल न आने की सबसे बड़ी वजह होती है गलत कटाई और पर्याप्त धूप न मिलना

 माली और एक्सपर्ट भी मानते हैं कि पुराने और सूखे शाखों की समय पर कटाई (प्रूनिंग) जरूरी है.

इससे पौधे की ऊर्जा फूलों की कली बनाने में लगती है. फरवरी-मार्च का समय प्रूनिंग के लिए सबसे बढ़िया होता है.

अगर पौधा छांव में रखा है, तो उसमें फूलों की संभावना कम हो जाती है. गुड़हल को रोज कम से कम 5–6 घंटे की धूप चाहिए.

 खासकर सुबह की धूप इसे ज्यादा फायदा देती है. गुड़हल को हल्की और भुरभुरी मिट्टी पसंद होती है, जिसमें पानी ज्यादा देर न ठहरे.

 जलभराव से जड़ें सड़ सकती हैं. इसलिए मिट्टी में रेत, कोकोपीट और वर्मीकम्पोस्ट मिलाना अच्छा रहता है. इससे पौधों पर फूल लद जाएंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: 112 करोड़ का गुलाब! जानें खासियत