दुधारू पशुओं को कब और कितना पानी देना है, ये जानना हर पशुपालक के लिए बेहद जरूरी होता है.

PC: Canva

सामान्य गाय-भैंस 30–50 लीटर पानी पीती हैं, जबकि गर्मी में ये जरूरत 40–60 लीटर तक बढ़ जाती है.

प्रेग्नेंट पशुओं के शरीर में बदलाव के कारण उन्हें सामान्य से ज्यादा पानी पिलाना जरूरी है.

छोटे बछड़े 5–15 लीटर पानी प्रतिदिन पीते हैं, इसलिए उनकी उम्र के अनुसार पानी की मात्रा तय करें.

सुबह, दोपहर और शाम, इन तीनों समय पानी देने से शरीर हाइड्रेट रहता है और दूध उत्पादन स्थिर रहता है.

सुबह के समय पानी देने से पशुओं का पाचन तंत्र मजबूत होता है और चारा अच्छे से पचता है.

जरूरत से ज्यादा पानी देने पर डायरिया, कमजोरी और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

गंदा या बासी पानी बीमारियों को न्योता देता है, इसलिए ताजगी और सफाई का ध्यान रखें तभी ज्यादा दूध मिलेगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रोजाना 12 से 20 लीटर तक दूध देती है ये गाय, जानें