Photo Credit: Canva
अरुणाचल प्रदेश का डोंग गांव, जहां सुबह की रोशनी सबसे पहले देश को जगाती है, देखना है बेहद खास.
डोंग गांव में भारत में सबसे पहले सूरज की किरण पड़ती है, जो इसे सूर्य प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए खास बनाता है.
यह गांव अरुणाचल प्रदेश के उत्तर-पूर्वी कोने में स्थित है, जिसे भारत का पहला सूर्योदय गांव भी कहा जाता है.
डोंग गांव भारत, चीन और म्यांमार के ट्राय-जंक्शन पर स्थित है, जो इसे भौगोलिक दृष्टि से अनोखा बनाता है.
यहां सूरज की रोशनी सुबह 3 बजे पहुंचती है और 4 बजे तक पूरा गांव पूरी तरह से प्रकाशित हो जाता है.
डोंग गांव में केवल 12 घंटे का दिन होता है, इसलिए सूरज जल्दी निकलता और जल्दी अस्त होता है.
यह गांव लगभग 1240 मीटर की ऊंचाई पर लोहित नदी और सती नदी के संगम पर बसा है.
गांव की आबादी केवल 35 लोग हैं, जो 3-4 परिवारों में विभाजित हैं और झोपड़ियों में रहते हैं.