जर्सी गाय हर दिन 12-18 लीटर तक दूध देती है और पूरे जीवनकाल में 10-15 बछड़े देती है, जिससे लगातार कमाई होती रहती है.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

जर्सी गाय कम खर्च में ज्यादा दूध देती है और जल्दी प्रजनन करती है, जिससे छोटे किसान भी इससे अच्छी आय कर सकते हैं.

कम लागत, ज्यादा मुनाफा

अगर रोज 15 लीटर दूध 60 रु./लीटर बेचा जाए तो महीने में 25 हजार रुपये तक की कमाई केवल दूध से संभव है.

25 हजार की कमाई

जर्सी गाय के दूध में फैट ज्यादा होता है, जिससे घी, मक्खन या पनीर बनाकर भी अतिरिक्त आय की जा सकती है.

घी, पनीर और मक्खन

जर्सी गाय ठंडे मौसम को पसंद करती है, इसलिए पहाड़ी और ठंडे इलाकों में इसका पालन और भी ज्यादा लाभदायक होता है.

ठंडी जलवायु में पालन 

इस गाय की पहचान हल्का पीला या बादामी रंग, सफेद चित्तियां, छोटा सिर और बिना कूबड़ वाला सीधा शरीर होता है.

पहचान

जहां देसी गाय पहला बछड़ा 30-36 महीनों में देती है, वहीं जर्सी गाय सिर्फ 18-24 महीनों में बछड़ा दे देती है.

देसी गाय

कम लागत, अधिक उत्पादन और आसान देखभाल के चलते जर्सी गाय पशुपालकों के लिए फायदेमंद सौदा बन गई है.

Source: Google

अर्थव्यवस्था 

Next: दूध देने की मशीन बन जाएगी गाय-भैंसे, आजमाएं ये देसी नुस्खा

Follow Us For More Updates