सूरज निकलने से पहले मछलियां सतह के पास भोजन की तलाश में आती हैं, जिससे उन्हें पकड़ना आसान होता है.

PC: Canva

गर्मी में पानी ठंडा रहता है, इसलिए मछलियां सतह के पास ज्यादा रहती हैं, जिससे कैचिंग रेट बढ़ जाता है.

अगर आप समय से पहले पहुंचते हैं तो आपको शांत वातावरण के साथ सबसे बेहतर जगह भी मिल सकती है.

गोधूलि वेला यानी सूरज ढलने से पहले का समय मछलियों की दूसरी एक्टिव फेज होती है.

इन मौसमों में मछलियां छिछले पानी में घूमती हैं, जिससे जाल या कांटे में जल्दी फंस जाती हैं.

शाम के समय की ठंडी हवा और सुकून भरा वातावरण आपको बेहतर फोकस और अनुभव देता है.

बारिश या सर्दी के मौसम में मछलियों की गतिविधि कम होती है, ऐसे में साफ मौसम में मछली पकड़ना ज्यादा असरदार होता है.

तालाब का किनारा, जलकुंभी के पास या बहते पानी का हिस्सा मछलियों के छिपने और खाने की जगह होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर उगाएं खुशबूदार रोजमेरी, बेहद आसान है तरीका