सफेद चूना से क्यों रंगते हैं पेड़, क्या है वैज्ञानिक कारण

PC: AI

पेड़ों के तनों पर सफेद चूना लगाया जाता है. ये सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि इसके पीछे कई वैज्ञानिक कारण होते हैं.

सबसे पहला फायदा ये है कि सफेद रंग कीड़े-मकोड़ों को आकर्षित नहीं करता.

 जब पेड़ के तने पर सफेद रंग चढ़ा होता है, तो कीट-पतंगे उस पर चढ़ने से बचते हैं, जिससे पेड़ की रक्षा होती है.

कई बीमारियां पेड़ों की छाल के जरिए फैलती हैं. सफेद चूने की परत एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है.

यानी सफेद चूना बीमारियों को छाल से अंदर जाने से रोकती है. वहीं, गर्मियों में तेज धूप से पेड़ों की छाल झुलस सकती है.

ऐसे में सफेद रंग धूप को परावर्तित करता है, जिससे पेड़ की छाल सूरज की गर्मी से सुरक्षित रहती है.

सफेद चूने की परत पेड़ों पर फंगसबनने से रोकती है, जो पेड़ों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

 इसके अलावा, यह परत पेड़ की छाल को जानवरों की खरोंच या किसी और तरह की बाहरी चोट से भी बचाती है.

अक्सर आम, सेब, अमरूद जैसे फलों के पेड़ों को सफेद रंग से रंगा जाता है. इसके गार्डनों में सजावटी पेड़ों पर भी यह लगाया जाता है.

 एक खास तरह का चूना इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें ऐसे तत्व मिलाए जाते हैं जो पेड़ के लिए सुरक्षित होते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: खीरे की कड़वाहट कैसे कम करें, यहां जानें