Photo Credit: Canva
पशुपालन करने वाले किसान अक्सर इस बात पर ध्यान नहीं देते कि उनके पशुओं को संतुलित आहार मिल रहा है या नहीं.
खासकर नमक जैसी जरूरी चीज को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि नमक भैंस के शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है.
अगर भैंस के रोज के आहार में नमक की सही मात्रा नहीं मिल रही है, तो भूख और दूध उत्पादन सब पर असर पड़ सकता है.
तो आज जानते हैं भैंस को नमक देना क्यों जरूरी है और हैं इसके क्या फायदे हैं.
भैंस की अच्छी सेहत और दूध उत्पादन के लिए नमक एक बेहद जरूरी तत्व है.
नमक में मौजूद सोडियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे खनिज भैंस के शरीर में पोषण संतुलन बनाए रखते हैं.
अगर नमक की कमी हो जाए तो भैंस सुस्त हो जाती है, भूख कम हो जाती है और दूध का उत्पादन भी घटने लगता है.
इसलिए पशुपालकों को चाहिए कि वे अपने पशु के रोजाना के खाने में एक निश्चित मात्रा में नमक जरूर मिलाएं.
नमक न सिर्फ शरीर के लिए जरूरी है, बल्कि यह भैंस की पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में भी मदद करता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.