पशुओं को स्वस्थ रखने और दूध उत्पादन बढ़ाने में नमक का बहुत बड़ा रोल होता है.

Photo Credit: Canva

नमक से शरीर में जरूरी खनिजों की कमी पूरी होती है और पशु स्वस्थ रहते हैं.

नमक खाने से लार बढ़ती है, जो चारे को आसानी से पचाने में मदद करती है.

जिन पशुओं की भूख कम हो जाती है, उन्हें नमक देने से भूख सामान्य होने लगती है.

रिसर्च के अनुसार गाय-भैंस को रोज लगभग 13 ग्राम नमक देने से दूध देने की क्षमता बढ़ती है.

नियमित नमक सेवन से शरीर की मजबूती और ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है.

नमक शरीर की सफाई करता है, जिससे इंफेक्शन और अन्य समस्याएं कम हो जाती हैं.

भूख कम होना, वजन घटना, दूध कम देना और जमीन या लकड़ी चाटना-ये सभी नमक की कमी के लक्षण हैं.

थोड़ा नमक चारे में मिलाकर दें या पानी में घोलकर पिलाएं. हरा चारा भी नमक की कमी पूरी करने में मदद करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में मछली पालन से करें बंपर कमाई, जानें आसान तरीका!