Photo Credit: Canva
बकरियों के रहने की जगह पर सूखी घास या स्ट्रॉ बिछाएं और सुनिश्चित करें कि वहां से ठंडी हवा या पानी अंदर न आए.
आश्रय की खुली जगहों को लकड़ी, बोरी या तख्तों से बंद कर दें ताकि हवा सीधे अंदर न घुसे.
सर्द मौसम में बकरियों को साथ रखने से वे एक-दूसरे से गर्माहट साझा करती हैं और ठंड से बेहतर बचाव होता है.
सर्दियों में बकरियों को सरसों की खली, सूखा और हरा चारा खिलाएं. गुनगुना पानी पिलाएं ताकि शरीर को ऊर्जा मिले.
बच्चों को मां के साथ सूखे, गर्म और हवा से सुरक्षित स्थान पर रखें. कंबल या जाली से ढककर शरीर की गर्मी बनाए रखें.
सर्दी में जूं और कीड़ों से खतरा बढ़ता है. समय-समय पर दवाओं का छिड़काव करें और बकरियों की नियमित जांच करवाएं.
सभी बकरियों का समय पर टीकाकरण करें और कोई बकरी बीमार दिखे तो तुरंत पशुचिकित्सक से संपर्क करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.