सर्दियों में ठंड और बदलते मौसम का सीधा असर दुधारू पशुओं के दूध पर पड़ता है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन सही चारा और देखभाल से दूध उत्पादन को आसानी से बढ़ाया जा सकता है.

सर्दियों में बरसीम एक पौष्टिक हरा चारा है, जो दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बढ़ाता है.

30–35 दिन में पहली कटाई मिल जाती है और अप्रैल तक लगातार हरा चारा मिलता रहता है.

बरसीम खिलाने से दूध का फैट बढ़ता है, जिससे दूध के दाम अच्छे मिलते हैं.

बरसीम पशुओं के पेट को स्वस्थ रखती है और पाचन से जुड़ी समस्याएं कम करती है.

भूसे के साथ बरसीम देने से पशुओं को संतुलित आहार मिलता है और दूध उत्पादन बढ़ता है.

सरसों की खली पशुओं को गर्माहट देती है, साथ ही प्रोटीन और ऊर्जा भी प्रदान करती है.रात में पशुशाला को तिरपाल से ढकें. 

फर्श पर सूखी भूसी या पुआल बिछाएं और छोटे या कमजोर पशुओं को कपड़े पहनाएं, ताकि ठंड न लगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये है भारत का सबसे ठंडा गांव, देखें PHOTOS