दिसंबर की कड़ाके की ठंड में मछलियों की सेहत पर सीधा असर पड़ता है.

Photo Credit: Canva

तापमान गिरते ही मछलियां खाना कम करती हैं और नीचे बैठने लगती हैं.

ठंड में फंगस और बैक्टीरिया का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है.

तालाब का पानी समय–समय पर बदलें, तापमान स्थिर रखें.

 एंटीफंगल दवाएं और नमक का प्रयोग संक्रमण रोकने में मदद करते हैं.

तालाब के आसपास प्लास्टिक या बांस की शेडिंग लगाएं, ताकि पानी गर्म रहे.

सर्दी में पानी का ऑक्सीजन लेवल कम होता है, एरेटर रोज चलाना जरूरी है.

साफ पानी और अच्छी निकासी मछलियों को बीमारियों से बचाती है.

सही देखभाल की जाए तो ठंड के मौसम में भी मछली पालन से मुनाफा खूब मिलता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 विदेशी बकरियां किसानों को कर रही मालामाल, जानें!