अगर आपके पास खेत या बाड़ी नहीं है, तब भी आप सर्दियों में ताजी मूली उगा सकते हैं. 

Photo Credit: Canva

सही मिट्टी, थोड़ी धूप और संतुलित पानी से छत, बालकनी या आंगन में गमले के अंदर मूली उगाना बेहद आसान है.

गमले में सड़ी गोबर खाद या कंपोस्ट और हल्की बालू को बराबर मात्रा में मिलाएं. इससे जड़ें आसानी से फैलती हैं.

मूली उगाने के लिए कम से कम 10–12 इंच गहराई वाला गमला चुनें. गमले में नीचे ड्रेनेज होल जरूर हों.

बीज को बहुत गहराई में दबाने की गलती न करें. लगभग 1 से 1.5 सेंटीमीटर गहराई में बीज डालें. 

मूली को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. बीज बोने के बाद हल्का पानी दें और फिर मिट्टी की नमी देखकर ही सिंचाई करें. 

मूली ठंड की फसल है, लेकिन इसे रोजाना 5–6 घंटे की धूप जरूर चाहिए. धूप मिलने से पत्तियां हरी रहती हैं.

अगर पत्तियों पर कीड़े या दाग दिखें, तो रसायन की जगह नीम तेल या हल्दी मिले पानी का छिड़काव करें. 

गमले की ऊपर की मिट्टी को हल्का-सा ढीला करते रहें. मूली की पत्तियां 20–25 दिन में तोड़ी जा सकती हैं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये है भारत का सबसे ठंडा गांव, देखें PHOTOS