ठंड के मौसम में पौधों की देखभाल बदलते तापमान के हिसाब से करनी जरूरी होती है. 

Photo Credit: Canva

धूप, पानी, मिट्टी और सुरक्षा—इन चारों में थोड़ी समझदारी आपके गार्डन को पूरे दिसंबर में जीवंत बनाए रख सकती है.

संवेदनशील पौधों की जड़ों को गर्माहट देने के लिए मिट्टी पर सूखी पत्तियों की एक पतली परत बिछाएं. 

इससे मिट्टी में नमी भी ज्यादा समय तक बनी रहती है और रूट्स को ठंड का नुकसान नहीं होता.

सर्दियों की पहली गर्म किरण पौधों के लिए सुपरफूड की तरह होती है. सुबह की धूप उनकी ग्रोथ बढ़ाती है.

दिसंबर की ठंड मिट्टी को सख्त बना देती है. हल्की खुदाई करके मिट्टी को हवा लगवाएं. 

ठंड में मिट्टी देर तक गीली रहती है, इसलिए रोज पानी देना नुकसान करता है. सिंचाई का अंतराल बढ़ाएं.

पॉटेड प्लांट्स ठंड में जल्दी प्रभावित होते हैं. गमलों को दीवारों के पास रखें या हल्का कवर करें. 

ठंड में कई कीट मिट्टी में छिप जाते हैं. नियमित जांच और नीम आधारित स्प्रे पौधों को इन अदृश्य हमलावरों से बचाते हैं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में मछली पालन से करें बंपर कमाई, जानें आसान तरीका!