शीतलहर के इस मौसम में पालतू जानवर अपनी परेशानी बोलकर किसी को नहीं बता पाते हैं. 

Photo Credit: Canva

ठंडी हवा और ओस पालतू जानवरों को जल्दी बीमार कर सकती है. खासकर सुबह और शाम के समय उन्हें खुले में न रखें.

7–8 साल से ज्यादा उम्र के कुत्ते और बिल्लियों में सर्दियों में जोड़ों का दर्द आम हो जाता है. 

डॉक्टरों के अनुसार, गुनगुने दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पिलाने से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है.

सर्दियों में ज्यादा नहलाने से जानवर बीमार पड़ सकते हैं. हफ्ते में केवल एक बार गुनगुने पानी से नहलाएं.

इस मौसम में पारवो वायरस और डिस्टेंपर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. समय पर वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है.

अगर पालतू जानवर सुस्त दिखे, खाना कम खाए या उसका व्यवहार बदला हुआ लगे, तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें.

पालतू जानवरों के लिए गर्म जगह रखें. उनके बिस्तर पर मोटी चादर बिछाएं, जरूरत हो तो कंबल ओढ़ाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में भी झटपट स्टार्ट होगा ट्रैक्टर, फॉलो करें ये टिप्स!