ठंड के मौसम में गाय को खिलाएं ये देसी चारा, बाल्टी भर-भर देगी दूध

Photo Credit: Canva

जैसे-जैसे ठंडी हवाएं चलने लगती हैं, किसान और पशुपालक अक्सर सोचते हैं कि गाय-भैंस का दूध कम हो जाएगा.

लेकिन थोड़ी सावधानी और सही आहार अपनाकर आप ठंड में भी दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बनाए रख सकते हैं.

सर्दियों में पशुओं को गुनगुना पानी पिलाना बेहद जरूरी है. इसके अलावा उन्हें ऐसी जगह रखना चाहिए जो ठंडी हवाओं से सुरक्षित हो.

खुले में खड़े रहने से शरीर की ऊर्जा अधिक खर्च होती है और दूध उत्पादन घट सकता है.

पशु विशेषज्ञों का मानना है कि सुरक्षित और गर्म जगह में रखने से दूध की मात्रा में गिरावट नहीं आती और जानवर स्वस्थ रहते हैं.

ठंड में दूध बढ़ाने के लिए हरा चारा  जैसे बरसीम, लोबिया और नैपियर घास बहुत फायदेमंद हैं.

इसके अलावा गेहूं का दलिया, मक्का, जौ, चना और सरसों या मूंगफली की खली जैसी चीजें ऊर्जा देने में मदद करती हैं.

देसी नुस्खों में गुड़, मेथी, अजवाइन, जीरा और कच्चा नारियल मिलाकर भी मिश्रण तैयार किया जा सकता है.

देसी नुस्खों में गुड़, मेथी, अजवाइन, जीरा और कच्चा नारियल मिलाकर भी मिश्रण तैयार किया जा सकता है.

 यह शरीर को गर्मी देता है और दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: किसानों के लिए पैसों की मशीन बन गई यह भेड़! जानें