अत्यधिक पानी देने से पौधों की जड़ें सड़ने लगती हैं. हमेशा पौधे की जरूरत के अनुसार ही सिंचाई करें.

PC: Canva

सही मात्रा में धूप न मिलने से पौधे मुरझाने लगते हैं. उन्हें उनकी किस्म के अनुसार पर्याप्त सूर्यप्रकाश दें.

हर पौधे के लिए एक खास तरह की मिट्टी उपयुक्त होती है. गलत मिट्टी पोषण और वृद्धि को रोक सकती है.

पौधों को समय-समय पर खाद न देना उन्हें कमजोर कर सकता है. ऑर्गेनिक या संतुलित खाद का नियमित उपयोग करें.

पौधों की नियमित छंटाई से उनकी शाखाएं स्वस्थ और मजबूत बनती हैं. इससे नई कोंपलें जल्दी आती हैं.

पत्तियों पर कीड़े या धब्बे दिखें तो तुरंत उपचार करें. देरी से पूरा पौधा संक्रमित हो सकता है.

हर पौधे को एक खास तापमान और नमी की जरूरत होती है. इनका सही स्तर बनाए रखें.

कुछ पौधों को छांव पसंद होती है, तो कुछ को धूप. गलत स्थान पर रखने से उनका विकास रुक सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: खिल उठेगा मुरझाया मनी प्लांट, बस इस्तेमाल करें ये 1 चीज