डांगी गाय एक ब्यांत में 450 से 800 लीटर तक दूध दे सकती है, जिससे इसकी बाजार में भारी मांग बनी रहती है.

PC: Canva

मुख्यतः गुजरात, महाराष्ट्र, अहमदाबाद और रोहतक जैसे इलाकों में डांगी गाय किसानों के लिए खास पूंजी मानी जाती है.

डांगी गाय स्वभाव से बेहद शांत होती है, जिससे इसे पालना और दूध निकालना अन्य नस्लों की तुलना में काफी सरल होता है.

डांगी गाय का ज्यादातर शरीर सफेद होता है, लेकिन उस पर फैले काले धब्बे इसे एक अलग ही पहचान देते हैं.

इस गाय की औसत ऊंचाई करीब 113 सेमी होती है, जो इसे खेती और अन्य ग्रामीण कार्यों में उपयोगी बनाती है.

इसके थन लगभग 15 सेंटीमीटर लंबे होते हैं, जिससे दूध निकालने की प्रक्रिया आसान और ज्यादा उत्पादक बन जाती है.

डांगी गाय का शरीर मोटा और कूबड़दार होता है. इस गाय की बनावट इसे मेहनती, सशक्त और बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनाती है.

अगर डांगी गाय की सही देखभाल की जाए तो यह सामान्य से दोगुना दूध दे सकती है, जिससे किसान की आमदनी भी बढ़ती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बाल्टी भर-भरकर दूध देंगी गाय-भैंसें, बस खिलाएं ये चारा