दुधारू पशुओं को हरे चारे के साथ-साथ अनाज, खली और दाले वाला संतुलित आहार देना बहुत ज़रूरी है, ताकि पूरा पोषण मिल सके.

PC: Canva

रोजाना 4-5 किलो सूखे चारे में 2-3 किलो अनाज मिलाकर खिलाएं. इसमें मक्का, चना, अरहर जैसे दालें मिलाई जा सकती हैं.

चारे में पशु चिकित्सक की सलाह से कैल्शियम, फॉस्फोरस, मिनरल मिक्स और नमक मिलाना चाहिए. इससे पशुओं की हड्डियां मजबूत होंगी.

जो गाय या भैंसें फिलहाल दूध नहीं दे रहीं, उन्हें सूखे चारे में 1-2 किलो दाना मिलाकर दें. इससे उनका प्रजनन चक्र ठीक होगा.

अनाज में चोकर और सरसों या मूंगफली की खली मिलाकर देना दूध बढ़ाने में मदद करता है. इससे उन्हें प्रोटीन, वसा और मिनरल्स का बेहतरीन संतुलन मिलता है.

चारा और दाने का संतुलन 70:30 रखना चाहिए. ज्यादा दाना या ज्यादा चारा देने से पाचन खराब हो सकता है जिससे दूध की मात्रा घटती है.

बरसीम को भूसे के साथ मिलाकर खिलाने से न सिर्फ दूध की मात्रा बढ़ती है, बल्कि पशुओं का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है.

पशु आहार में मिल्क बूस्टर या मिल्कगेन जैसे सप्लीमेंट्स को मिलाने से दूध की क्वॉलिटी और क्वांटिटी दोनों में सुधार आता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मुर्गियों में बढ़ा हीटवेव का खतरा, एक्सपर्ट से जानें बचाव के उपाय