सुंदर फूलों वाला अडेनियम पौधा लंबे समय तक बिना पानी के जीवित रह सकता है. इसकी जड़ें मोटी होती हैं जो पानी को स्टोर करती हैं.

PC: Canva

पर्पल हार्ट एक आकर्षक बैंगनी पत्तियों वाला पौधा है जो कम पानी और देखभाल में भी अच्छी तरह बढ़ता है.

घरों में सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाला रबर प्लांट सीमित सिंचाई में भी हरा-भरा बना रहता है.

मनी प्लांट जैसा दिखने वाला जेड प्लांट बहुत कम पानी में भी पनपता है और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

हवा शुद्ध करने वाला स्नेक प्लांट बेहद कम पानी में भी जीवित रह सकता है और इसकी पत्तियां मोटी होती हैं.

सुकुलेंट्स पौधे की पत्तियों में पानी संग्रह करने की क्षमता होती है, जिससे इन्हें बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं होती.

औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा कम पानी में बहुत आसानी से जीवित रहता है और त्वचा के लिए लाभकारी है.

यदि आपके पास समय की कमी है, तो ऐसे कम पानी और देखभाल में चलने वाले पौधों को अपनाना बेहतर रहेगा. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर उगा सकते हैं कमल का पौधा, यहां जानें  कैसे