कमल का फूल अब आप अपने घर में भी उगा सकते हैं. इसे एक बड़े टब या कंटेनर में आसानी से उगाया जा सकता है.

PC: Canva

कमल के बीज किसी भरोसेमंद नर्सरी से खरीदें. इन्हीं बीजों से घर में कमल उगाने की शुरुआत करें.

बीजों को 15 दिन तक पानी से भरे कांच के गिलास या जग में रखें. धीरे-धीरे इनमें अंकुर निकलने लगेंगे.

एक बड़ा टब लें और उसमें गोबर व काली मिट्टी मिलाकर भर दें. यह पोषक मिट्टी कमल की अच्छी ग्रोथ में मदद करेगी.

बीज अंकुरित होने पर उन्हें तैयार मिट्टी में हल्के से दबा दें. ध्यान दें कि टब बड़ा हो, क्योंकि कमल की जड़ें फैलती हैं.

कमल के पौधे को भरपूर धूप और पानी की जरूरत होती है. पत्तियां पीली हो जाएं तो उन्हें समय पर हटा दें.

पत्तियों पर कीड़े दिखें तो हल्का कीटनाशक प्रयोग करें, क्योंकि कीट कमल की पत्तियां नुकसान पहुंचा सकते हैं.

कमल का फूल खिलने में 5 से 6 महीने लगते हैं. फूल के साथ-साथ नीचे कीचड़ में फल भी बनने लगता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर इस तरह लगाएं गेंदे का पौधा, फूलों से भर जाएगा बगीचा