काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स महंगे जरूर हैं लेकिन पोषण से भरपूर होते हैं, इसलिए खुद उगाना एक समझदारी भरा विकल्प है.

PC: Canva

ओडिशा, गोवा, केरल, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में काजू की खेती सफलतापूर्वक की जाती है.

काजू का पौधा लगने के बाद लगभग 3 साल में फल देना शुरू करता है, थोड़ा धैर्य रखें और सही देखभाल करें.

घर की छत या आंगन में उगाने के लिए बड़े आकार के गमले में पौधा लगाएं ताकि जड़ें अच्छी तरह फैल सकें.

काजू के लिए रेतीली और लाल मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. मिट्टी अच्छी ड्रेनेज वाली होनी चाहिए.

घर में खेती के लिए हाई क्वालिटी हाइब्रिड काजू का पौधा लगाएं, इससे उत्पादन अच्छा और पौधा जल्दी बढ़ेगा.

पौधे की ग्रोथ के लिए नियमित तौर पर जैविक खाद डालें, इससे पौधा मजबूत और जल्दी विकसित होता है.

काजू की खेती के लिए जून से दिसंबर का समय और 20°C से अधिक तापमान सबसे उपयुक्त होता है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ककड़ी या खीरा,गर्मियों में कौन सा है ज्यादा हेल्दी