PC: Canva
यह पौधा अच्छी धूप पसंद करता है. इसलिए बालकनी में ऐसी जगह चुनें जहां उसे कम से कम 4-5 घंटे की धूप मिले.
हरसिंगार के लिए ऐसी मिट्टी चुनें जिसमें पानी अच्छे से निकल जाए और जो पोषक तत्वों से भरपूर हो.
पौधे को नियमित पानी दें लेकिन ध्यान रखें कि जड़ों में पानी जमा न हो वरना सड़न हो सकती है.
हरसिंगार को फैलने के लिए जगह चाहिए, इसलिए बड़े और गहरे गमले का इस्तेमाल करें जिससे पौधा ठीक से बढ़े.
हर महीने पौधे की हल्की छंटाई करें. इससे पौधा ज्यादा हरा-भरा और घना बनता है.
नीम के तेल का छिड़काव करें ताकि पौधा कीटों से सुरक्षित रहे और फूल सही से खिल सकें.
हर 15-20 दिन में ऑर्गेनिक खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें जिससे फूल ज्यादा और सुंदर खिलें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.