एलोवेरा के नीचे की सूखी और पुरानी पत्तियों को समय-समय पर काटकर हटा दें, ताकि नई पत्तियों को बढ़ने की जगह मिल सके.

PC: Canva

गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करने से हवा का प्रवाह बढ़ता है और पौधा तेजी से ग्रो करता है.

मिट्टी में हल्की नमी जरूरी है. ध्यान रखें कि पानी जमा न हो, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.

एलोवेरा को ऐसी जगह रखें जहाँ प्राकृतिक रौशनी मिले लेकिन सीधी धूप न पड़े, वरना पत्तियां जल सकती हैं.

हर 2-3 महीने में वर्मीकंपोस्ट या जैविक खाद डालें ताकि पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते रहें.

एलोवेरा को बहुत ठंडी या तेज हवा वाली जगह पर न रखें, इससे पत्तियों का विकास रुक सकता है.

गमला बहुत छोटा न हो, क्योंकि एलोवेरा की जड़ें फैलने के लिए जगह मांगती हैं. बड़ा गमला बेहतर ग्रोथ में मदद करता है.

हर हफ्ते पौधे का निरीक्षण करें, पत्तियों को साफ रखें और किसी बीमारी या कीड़े-मकोड़े की पहचान समय पर करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: भारत में सबसे ज्यादा तरबूज उत्पादन कहां होता है?