PC: Canva
कई बार मोगरे का पौधा बढ़ता तो है लेकिन उसमें फूल नहीं आते, इसका कारण पोषण की कमी होना हो सकता है.
फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए मोगरे के पौधे में पिसी हुई चौक (चॉक पाउडर) का उपयोग बहुत फायदेमंद होता है.
मोगरे की ग्रोथ और फूलों के लिए समय-समय पर री-पॉटिंग (मिट्टी बदलना) और प्रूनिंग बेहद जरूरी है.
पिसी हुई चौक को पौधे की मिट्टी में ऊपर-ऊपर डालें. इसे जड़ों तक न पहुंचने दें, वरना पौधे को नुकसान हो सकता है.
चौक का छिड़काव सप्ताह में दो बार करें. इससे मोगरे की ग्रोथ में तेजी आएगी और फूल भी अधिक मात्रा में खिलेंगे.
मोगरे को ऐसी जगह रखें जहां उसे हल्की धूप मिले और मिट्टी में नमी बनी रहे, लेकिन ज्यादा पानी न रुके.
पौधे की जड़ों तक हवा और पोषक तत्व पहुंचाने के लिए मिट्टी की गुड़ाई करते रहें, इससे फूल आने की संभावना बढ़ती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.