PC: Canva
एक लीटर पानी में एक चम्मच चूना मिलाकर अच्छी तरह घोल लें और इस मिश्रण को पौधों की जड़ से थोड़ी दूरी पर डालें.
चूने का पानी पौधों को जरूरी कैल्शियम और मिनरल्स देता है जिससे पौधों की वृद्धि तेज होती है और फल बड़े व स्वस्थ बनते हैं.
टमाटर के पौधों में फूल न आने की समस्या पोषण की कमी से होती है, चूना इसमें अहम भूमिका निभा सकता है.
टमाटर के पौधों को हर दिन कम से कम 6-8 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए, तभी वे अच्छी तरह फल देंगे.
बहुत ज्यादा ठंड या बहुत ज्यादा नमी से टमाटर के पौधे प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए तापमान नियंत्रण में रखें.
अगर आपके पास ज़मीन नहीं है तो चिंता की बात नहीं—इन तरीकों को अपनाकर आप गमले में भी भरपूर टमाटर उगा सकते हैं.
बाजार की महंगी खादों से बेहतर देसी उपाय है चूने का प्रयोग, यह सस्ता, प्राकृतिक और बेहद असरदार है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.