PC: Canva
बेरी की झाड़ियां कीड़ों और जीवों को आकर्षित करती हैं, जो सांपों का भोजन होते हैं. इन झाड़ियों में सांप आराम से छिप सकते हैं.
भूमि ढकने वाले पौधे सांपों को ठंडा और ढका हुआ माहौल प्रदान करते हैं, जिससे वे यहां आराम से बैठ सकते हैं खासकर गर्मियों में.
फूलों में मौजूद कीड़े-मकौड़े सांपों को आकर्षित करते हैं. ये पौधे सांपों के शिकार की आपूर्ति करते हैं, जिससे सांपों इनके पास आना पसंद करते हैं.
रॉक गार्डन में सांपों को धूप सेंकने के लिए गर्म जगह मिलती है, जबकि ठंडी दरारें उन्हें छिपने का स्थान देती हैं.
ताड़ के पेड़ की शाखाएं सांपों के छिपने के लिए एक बेहतरीन जगह होती है. इन पेड़ों के नीचे छायादार स्थान और नम माहौल होते हैं.
कटीली झाड़ियां सांपों को एक सुरक्षित और गुप्त स्थान प्रदान करती हैं. ये झाड़ियां सांपों को शिकार करने के लिए आदर्श स्थल बन सकती हैं.
बांस के पौधे भी सांपों को आकर्षित कर सकते हैं क्योंकि इनमें ऊंची घनी शाखाएं और छिपने की जगह होती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.