PC: Canva
ड्रैगन फ्रूट का पौधा लगाने के बाद फल आने में 4 से 5 साल तक का समय लग सकता है. ऐसे में धैर्य रखना काफी जरूरी है.
इस पौधे के लिए कम से कम 15-24 इंच चौड़ा और 10-12 इंच गहरा गमला ही लें, जिसमें जल निकासी के लिए छेद हो.
मिट्टी में कोकोपीट, रेत, लाल मिट्टी और कम्पोस्ट का मिश्रण पौधे के अच्छे विकास के लिए सबसे जरूरी होता है.
ड्रैगन फ्रूट की कटिंग 4 दिन छाया में सुखाएं और फिर सूखने के बाद ही गमले में लगाएं, तभी यह अच्छे से पनपेगा.
इसके साथ ही पौधे को रोज कम से कम 8 घंटे की धूप मिलनी चाहिए और पानी तभी दें जब मिट्टी पूरी तरह से सूखी हुई हो.
जैसे-जैसे पौधा बड़ा होता है, उसे सहारे की जरूरत होती है. गमले में छड़ी लगाकर उसे हल्के धागे से बांध दें.
एफिड्स और चींटियों से बचाने के लिए जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करें ताकि पौधा स्वस्थ और फलदार बना रहे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.