PC: Canva
मुर्रा भैंस हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में पाली जाती हैं.
मुर्रा भैंस की सबसे पहली पहचान उसका काला रंग होता है, जो इस नस्ल की खासियत है.
इसका शरीर न सिर्फ मांसल होता है, बल्कि देखने में भी बेहद तंदुरुस्त और भारी-भरकम होता है.
मुर्रा भैंस के सींग छोटे और गोल घुमाव में होते हैं, जो इसे अन्य भैंसों से अलग पहचान दिलाते हैं.
इसकी पूंछ लंबी होती है और नीचे सफेद या काले बालों का घना गुच्छा होता है.
इस भैंस का सिर आमतौर पर छोटा, पतला और नुकीला होता है, जो इसकी खासियत को दर्शाता है.
मुर्रा भैंस की आंखें बड़ी, काली और चमकदार होती हैं. इसके कान छोटे और मोटे होते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.