कॉफी स्किन के लिए नेचुरल स्क्रबर की तरह काम करती है, जो डेड स्किन सेल्स हटाकर चेहरा चमकदार बनाती है.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

दही स्किन को नेचुरल तरीके से हाइड्रेट करता है और उसे सॉफ्ट व स्मूद बनाए रखने में मदद करता है.

नेचुरल मॉइस्चराइजेशन 

कॉफी-दही पैक टैनिंग को धीरे-धीरे कम करता है और चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है.

टैनिंग को करता है कम 

अगर इस पैक में हल्दी मिलाई जाए तो यह स्किन का ग्लो और भी बढ़ा देता है, साथ ही दाग-धब्बे भी घटते हैं.

हल्दी का साथ 

हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाने से चेहरे की रंगत समान होती है और त्वचा और भी साफ नजर आती है.

चेहरे की रंगत  

कॉफी की ग्रेन्युलर टेक्सचर ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को हटाने में मदद करती है, जिससे पोर्स क्लीन रहते हैं.

ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स  

यह फेस पैक स्किन को टाइट बनाता है और चेहरे को दिनभर फ्रेश लुक देने में मदद करता है.

टाइटनेस और फ्रेशनेस  

सिर्फ चेहरे ही नहीं, इस पैक को हाथ-पैरों पर लगाकर भी स्किन को सॉफ्ट, ब्राइट और डेड सेल्स फ्री बना सकते हैं. 

Source: Google

बॉडी पैक 

Next: गुलाब से घर पर बनाएं ये DIY फेस मास्क, खिल उठेगा चेहरा