Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
गुलाब से बना DIY स्क्रब सेंसिटिव स्किन वालों के लिए सुरक्षित होता है क्योंकि इसमें कोई केमिकल नहीं होते.
सेंसिटिव स्किन के लिए
गुलाब की पंखुड़ियों में नैचुरल कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को गर्मी और धूप से होने वाली जलन से राहत देने में मदद करती हैं.
स्किन को देता है ठंडक
इस स्क्रब को लगाने से चेहरे की डेड स्किन हटती है और स्किन सॉफ्ट और स्मूद महसूस होती है, जिससे ग्लो वापस आता है.
स्किन को बनाए स्मूद
नियमित रूप से इस DIY स्क्रब का इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड्स और स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे हल्के हो जाते हैं.
ब्लैकहेड्स को करे दूर
कोकोनट मिल्क और गुलाब की पंखुड़ियां स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करती हैं, जिससे ड्रायनेस नहीं होती.
मॉइस्चराइजड त्वचा
गुलाब की नेचुरल खुशबू चेहरे पर फ्रेशनेस का एहसास कराती है, जिससे स्किन के साथ-साथ मूड भी फ्रेश हो जाता है.
मूड को करे फ्रेश
यह DIY स्क्रब बाजार के महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की तुलना में किफायती, असरदार और पूरी तरह सुरक्षित है.
Source: Google
कैमिकल-फ्री स्किन केयर