Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
हल्का योग, टहलना या स्ट्रेचिंग जैसी एक्टिविटी दिनभर की थकान दूर करती है और नींद को बेहतर बनाती है.
30 मिनट व्यायाम करें
सोने से ठीक पहले भारी भोजन करने से गैस या एसिडिटी हो सकती है, जो नींद में बाधा डालती है.
हल्का डिनर करें
टाइट कपड़े पहनने से शरीर को आराम नहीं मिलता और बार-बार नींद खुल सकती है, जिससे थकान बनी रहती है.
आरामदायक कपड़े
शाम के बाद चाय या कॉफी न पिएं. कैफीन आपके नर्वस सिस्टम को एक्टिव कर देता है जिससे सोने में देरी होती है.
चाय या कॉफी
मोबाइल, लैपटॉप या टीवी की ब्लू लाइट दिमाग को जागृत रखती है और स्लीप हार्मोन बनने नहीं देती.
स्क्रीन टाइम बंद कर दें
ज्यादा गर्मी, रोशनी या शोर नींद में रुकावट डाल सकते हैं, इसलिए कमरा शांत और कूल रखें.
सोने का माहौल
सोने से पहले हल्की किताब पढ़ें या मेडिटेशन करें. इससे स्ट्रेस कम होता है और आपका मन जल्द सुकून की नींद में चला जाता है.
Source: Google
मेडिटेशन करें