Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
छाछ से ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉटल में पांच कप छाछ लें.
लिक्विड फर्टिलाइजर
अब इस छाछ में एक कप नारियल का जूस मिलाएं. यह मिश्रण पौधों की जड़ों को मजबूती देता है.
कैसे बनाएं
अब इस मिश्रण में 20 ग्राम हल्दी और 4 ग्राम हींग डालें. यह कीट प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.
हल्दी और हिंग मिलाएं
सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके इस घोल को 5-6 घंटे के लिए खुला छोड़ दें ताकि यह अच्छे से सेट हो जाए.
5-6 घंटे छोड़ दें
जब मिश्रण तैयार हो जाए, तो इसे एक स्प्रे बॉटल में भरकर पौधों की पत्तियों और जड़ों पर छिड़काव करें.
स्प्रे बॉटल में भर लें
छाछ में फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं जो पौधों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते हैं.
पौधों की ग्रोथ
इस जैविक खाद का नियमित छिड़काव पौधों को कीड़ों से बचाता है और मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की संख्या बढ़ाता है.
Source: Google
कीड़ों से बचाव