Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
टिड्डे पत्तियों को कुतरकर पौधे की फोटोसिंथेसिस प्रोसेस को रोक देते हैं. इस वजह से पौधों की ग्रोथ रुक जाती है.
फोटोसिंथेसिस प्रोसेस
टिड्डे गन्ने के नर्म तनों को काट देते हैं, जिससे पौधे सूखने लगते हैं और पैदावार पर असर पड़ता है.
गन्ने पर हमला
टिड्डों के प्रकोप से गन्ने में मिठास कम हो जाती है और चीनी की मात्रा व क्वालिटी पर असर पड़ता है.
गन्ने की फसल
मानसून के मौसम में नमी और हरियाली के कारण टिड्डों का हमला ज्यादा होता है, सतर्कता जरूरी होती है.
टिड्डों का हमला
टिड्डे दिखते ही तुरंत प्रोफेनोफॉस + सायपरमैथ्रीन (450ml) को 1000 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
क्या करें
टिड्डों की पहचान होते ही देरी न करें, वरना नुकसान तेजी से बढ़ सकता है तुरंत रासायनिक उपाय अपनाएं.
टिड्डों की पहचान
अगर टिड्डों का हमला दोबारा होता है, तो दवा का दूसरा छिड़काव ज़रूर करें ताकि फसल सुरक्षित रहे.
Source: Google
दूसरा छिड़काव जरूर करें