गर्मी से मवेशियों को राहत देने के लिए उन्हें हमेशा छायादार स्थान पर बांधें, ताकि वे सीधे धूप से बच सकें और आराम से रह सकें.

PC: Canva

गौशाला में पंखे और कूलर लगाने से अंदर का तापमान नियंत्रित रहेगा, जिससे मवेशियों को गर्मी में राहत मिलेगी और वे हीट स्ट्रोक से बच सकेंगे.

पशु एक्सपर्ट के मुताबिक, मवेशियों को दिन में दो से तीन बार पानी से नहलाने से उनका शरीर ठंडा रहता है और गर्मी से राहत मिलती है. 

मवेशियों को ताजा और ठंडा पानी दिन में तीन से चार बार पिलाएं ताकि उनकी हाइड्रेशन बनी रहे, जिससे उनके शरीर में पानी की कमी न हो.

गर्मी में मवेशियों को गीला भूसा और हरी घास खिलाने से उनका पाचन सही रहता है और वे अच्छे से पाचन कर पाते हैं.

गौशाला में ताजी हवा के लिए खिड़कियों को खुला रखें. साथ ही गौशाला की ऊंचाई भी अधिक रखें ताकि हवा का दबाव मवेशियों पर न पड़े.

प्याज और पुदीने के अर्क के साथ गोंद कतीरा और सौंफ का पानी मवेशियों को देने से उनकी इम्यूनिटी बढ़ती है. इससे दूध उत्पादन भी अच्छा रहता है.

मवेशियों की सही देखभाल और उन्हें ठंडा रखने के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय और मेहनत देने से उनकी सेहत अच्छी रहती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: किसानों के लिए सफेद सोना है ये गाय, खासियत कर देगी हैरान